[सुंदर पिचाई जीवनी, सुंदर पिचाई के बारे में, सुंदर पिचाई दिनचर्या, सुंदर पिचाई जाति- परिवार- पत्नी बच्चे -इनकम- सैलरी ,sundar pichai, sundar pichai salary, sundar pichai education , ceo of google salary, sundar pichai biography , google ceo name ]
Table of Contents
कौन है सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट के सी ई ओ है सुंदर पिचाई एक भारतीय है | वह दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं | सुंदर पिचाई में भारत स्थित आईआईटी खड़कपुर से बीटेक की पढ़ाई किया था |
सुंदर पिचाई परिचय
हमारे देश भारत में ऐसे बुद्धिमान लोग पैदा हुआ है | जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है| विश्व पटल पर भारतीयों ने ऐसे अनेक कार्य किए हैं जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाता है यू तो हमारे देश की जनसंख्या बहुत अधिक है वहीं भारतीय बुक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं दुनिया का कोई भी ऐसा भी नहीं है जहां पर भारतीय लोग ना हो |
आज हम आपको एक ऐसी ही भारतीय के बारे में बता रहे हैं जिसका जलवा पूरी दुनिया देख रही है सुंदर पिचाई |
सुंदर पिचाई प्रारंभिक जीवन
सुंदर पिचाई का जन्म सन 1972 में तमिलनाडु भारत में हुआ था | उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और माता का नाम लक्ष्मी था |उनके पिता इंजीनियर और माता स्टेनोग्राफर थी |
बचपन में सुंदर पिचाई 2 कमरे की मकान में रहते थे आर्थिक तंगी इतनी थी कि पूरे परिवार को एक कमरे में रहना पड़ता था और एक कमरा किराए पर दिया था इस स्कालर शिप की मदद से वह स्टैनफोर्ड गए पैसे की इतनी कमी थी कि उनके पिता ने 1 साल के वेतन से एक हवाई जहाज का टिकट खरीदा था उनको टेक्नोलॉजी से बहुत लगा था | यह तीन चीजों ने उनकी जिंदगी बदल दी टेलीविजन और स्कूटर और फोन |
पिचाई जब 12 साल के थे तब उनके पिताजी ने घर पर एक टेलीफोन लाया था या टेलीफोन उनके घर में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई पहली वस्तु थी | जिसने सुंदर पिचाई को बहुत अधिक आकर्षित किया इतना ही नहीं सुंदर याददाश्त शक्ति बहुत अधिक था उनको सभी रिश्तेदारों का टेलीफोन नंबर याद था जब घर में कोई भी सबसे नंबर भूल जाता था तो सुंदर से पूछ लेता था |
पिचाई को क्रिकेट का बहुत ही शौक था वह इस स्कूल के समय हाईस्कूल क्रिकेट टीम के कैप्टन थे उन्होंने क्रिकेट में तमिलनाडु का क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीता था | सुंदर पिचाई को गावस्कर सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट ज्यादा ही पसंद है |
सुंदर पिचाई शिक्षा
पिचाई की शिक्षा नवोदय विद्यालय से क्लास 10 तक की हुई | इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई स्थित स्कूल से किया तदोपरांत जेई एडवांस परीक्षा द्वारा इन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़कपुर में प्रवेश किया आपको बताते चलें कि आईआईटी हमारे देश का प्रतिष्ठित इंजन संस्था है जहां पर पढ़ना बच्चों का सपना होता है | इसमें प्रवेश के लिए जेइई मेन्स एवं जेइई एडवांस का एग्जाम होता है |
हर साल लगभग 15 लाख बच्चे इस परीक्षा में भाग लेते हैं इसमें से केवल 10हजार बच्चे आईआईटी में और लगभग एक लाख बच्चे एनआइटी ट्रिपल आईटी जैसी संस्थाओं में जाते हैं | सुंदर पिचाई ने आईटी कानपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की |
आगे की पढ़ाई करने के लिए वह विदेश चले गए हैं | वहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और पेंसिलवेनिया से एमबीए किया |
सुंदर पिचाई का परिवार
पिचाई का विवाह अंजलि से हुआ था जो कि आईआईटी में उनकी क्लासमेट और बेस्ट फ्रेंड थी आगे चलकर उन्होंने अंजलि से शादी कर ली.
सुंदर पिचाई की दो बेटियां हैं जिनका नाम काव्या पिचाई एवं किरण पिचाई है |
गूगल में सुंदर पिचाई का सफर
गूगल से तो हर कोई परिचित है वर्तमान समय में गूगल वर्ल्ड का सबसे तेज सर्च इंजन है जब हम लोगों को कुछ भी जाना होता है तो हम लोग तुरंत गूगल करते हैं और गूगल कुछ सेकेण्ड में हमें रिजल्ट दे देता है |आज गूगल जिस मुकाम पर है उसकी मुख्य वजह पिचाई है | यदि गूगल में पिचाई नहीं होते तो आज गूगल इतना उत्तम नहीं होता आइये आपको बताते हैं पिचाई का सफर गूगल के साथ कैसा रहा?
किस प्रकार से पिचाई ने गूगल को बदल दिया?
गूगल के साथ पिचाई का सफर 2004 में शुरू हुआ पिचाई का स्लेक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट शाखा में हुआ था जिसका कार्य गूगल सर्च बार को बेहतर बनाना और उसके ब्राउज़र के ट्रैफिक को गूगल पर लाना था| पिचाई ने गूगल को अपना खुद का ब्राउज़र लांच करने का सुझाव दिया है जिसकी मदद से बहुत आसानी से ट्रैफिक लाया जा सकता था |
यह बात गूगल के तत्कालीन सीईओ गैरी लोपाज को इतना पसंद आया कि वह इस पर काम करना शुरू कर दिया 2008 से 2013 तक सुंदर के कठिन प्रयासों से क्रोम ब्राउजर लांच हो गया | गूगल कंपनी को सुंदर का यह प्रयास बहुत ही पसंद आया सुंदर पिचाई यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी फिचर्स ऐड किए |
सुंदर पिचाई द्वारा बनाये गए टूल्स
जीमेल
वर्तमान समय में इसकी क्या उपयोगिता है यह प्रत्येक इंटरनेट यूजर्स को पता है किसी भी वेबसाइट ऐप में साइन इन करने के लिए हमें इसकी जरूरत पड़ती है | लगभग हर ऑनलाइन काम के लिए उपयोगी है इतना ही नहीं जो एक विशेष प्रकार का मैसेज सप्लाई का भी कार्य करता है जीमेल वर्तमान में ऑनलाइन मार्केटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है |
गूगल मैप
इस ऐप से तो हर कोई परिचित है | इसकी मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं | यह रास्ता बताने का काम करता है तथा समय भी बताता है कि हम कितने समय में पहुंच जाएंगे? इसके पहले तक लोगों को कहीं जाना होता था तो उनको बहुत ही दिक्कत होती थी और लोगों से पूछना पड़ता था कि आगे का रास्ता क्या है ? इसे ऐप ने सभी की समस्या दूर कर दी इतना ही नहीं अमेजॉन, फ्लिपकार्ट , जोमैटो,स्वीगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए यह एप्स वरदान है इस ऐप की मदद से इन कंपनियों की सेवाएं घर- घर तक पहुंच रही है |
गूगल ड्राइव
यह एक ऐसा ऐप है जिसमें हम अपनी सभी उपयोगी फाइल, फोटो ,पीडीएफ डॉक्यूमेंट स्टोर करके रख सकते हैं| जरूरत पड़ने पर कहीं भी किसी भी समय इसका उपयोग कर सकते हैं आज के समय में यह ऐप हर किसी के लिए उपयोगी है|
ऐप
आज हम सब अपने फोन,लैपटॉप में बहुत सारे ऐप देखते हैं हमें कुछ भी जरूरत पड़े तो हम तुरंत प्ले स्टोर से जाकर ऐप डाउनलोड करते हैं | इसका श्रेय भी पिचाई को जाता है यूजर्स की सुविधा के लिए ऐप बनाएं |
गूगल लेंस
मोबाइल में हम सभी ने गूगल लेंस का फीचर देखा है इसकी मदद से आप किसी भी इमेज को स्कैन कर सकते हैं और गूगल तुरंत ही आपको रिजल्ट दे देगा कि इमेज की हिस्ट्री क्या है ? यह इमेज कैसा है? क्या उपयोगिता है? आदि सब कुछ गूगल लेंस बनाने के पीछे सुंदर पिचाई का एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है |
एक बार की बात है पिचाई अपने घर पर बैठे हुए थे तभी उनकी बेटी उनके पास आती है | उसके हाथ में एक फूल रहता है वह उस फुल को अपने पिता की तरफ दिखाते हुए पूछती है कि क्या आपको पता है कि यह कौन सा फूल है? सुंदर गलत जवाब दिया जिस पर उनकी बेटी ने कहा कि यह फूल दूसरा है आपका जवाब गलत है वहीं से सुंदर पिचाई को गूगल लेंस बनाने का आईडिया आया | जिससे कि वह किसी भी फोटो को स्कैन करके बता दे कि इमेज किस बारे में है |
गूगल ट्रांसलेटर
एक महत्वपूर्ण ऐप है जिसका उपयोग आज के समय में लगभग हर कोई करता है| कभी ना कभी करता है| आज विश्व भर में अनेकों भाषाएं बोली जाती हैं और हर कोई केवल 2 या 3 भाषाएं ही जानता है | यह ऐप एक भाषा को दूसरी भाषा में कन्वर्ट कर सकता है अतः आप दूसरी लैंग्वेज को अपनी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके समझ सकते हैं कि सामने वाला इंसान क्या कहना चाहता है|
जैसे कि यदि आप यदि आप रसिया में गए और आपको रशियन भाषा नहीं समझ में आ रही है तो आप रशियन भाषा को अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा में कन्वर्ट करके समझ सकते हैं | इस ऐप के माध्यम से सामने वाला इंसान आपसे क्या करना चाहता है आप उसे समझ सकते हैं और उसका आंसर दे सकते हैं | खुद भारत के अंदर भी अनेकों भाषाएं हैं अलग-अलग राज्यों की अपनी अलग अलग भाषा है इस ऐप की मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी भाषा को समझ सकते हैं |
गूगल फोटोज
यह ऐप हम सभी के फोन में रहता है जो कि हमारे सभी फोटोज को रखता है गूगल फोटोज की मदद से आप अपने सभी जरूरी फोटो को स्टोर करके रखते हैं क्योंकि यह एक जीमेल से अटैच होता है इसलिए यदि आपका फोन खो जाए या फोन का डाटा लास्ट हो जा तो बड़ी आसानी से गूगल फोटोज आपके सारे फोटोस को दूसरे फोन में एक्सेस कर सकते हैं |
सुंदर पिचाई गूगल के सीइओ कैसे बने
माइक्रोसॉफ्ट सुंदर पिचाई को आजर्ब कर रहा था अर्थात उनके ऊपर नजर रखे हुए था वह सुंदर पिचाई के काम से इतना प्रभावित कि वह सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाना चाहता था अब तो माइक्रोसॉफ्ट ने सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट सीईओ बनने का आफर दिया | तो सुंदर पिचाई गूगल के पास गए और कहे कि माइक्रोसॉफ्ट हमें सीईओ बना रहा है अब मैं वहां जा रहा हूं |
गूगल सीईओ ने सोचा कि हमें धमकी दे रहा है | वह सर्वे कराया अपने सभी ब्रांच के कर्मचारियों से लगभग 70 देशों में गूगल का ब्रांच है सभी ने पिचाई का समर्थन किया अतः गूगल ने सुंदर पिचाई को सीईओ बना दिया जब-जब सुंदर पिचाई में गूगल छोड़नी चाहिए कंपनी उन्हें प्रमोशन देती चली गई | इस दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले इंसान सुंदर पिचाई हैं उनकी सैलरी 281 मिलियन डालर हैं
सुंदर पिचाई की सैलरी
सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट इन दोनों कंपनियों के सीईओ है तो इनकी सैलरी बहुत अधिक है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह भारतीय दुनिया का सबसे अधिक सैलरी पाने वाला व्यक्ति है इनकी कुल कमाई 1.31 बिलियन डालर है इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 9,755 करोड़ रुपये होगा | इसके अलावा उनके पास कंपनी के स्टाक भी है | वही उनके पास बहुत सारी लग्जरी कारें भी हैं |
पिचाई को लगभग 220 मिलियन डॉलर 1409.43 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष सैलरी के रूप में दी जाती है |
सुंदर पिचाई का भारत आगमन
पिचाई 2017 में भारत दौरे पर आए वह आईआईटी खड़कपुर में पूरे 30 साल बाद गए उन्होंने इस दौरान अपने कॉलेज लाइफ के बारे में बहुत सी बातें बताइए वह बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले कंप्यूटर आईआईटी में ही देखा था| वह क्लास टापर थे कालेज की तरफ से उन्होंने सिल्वर मेडल मिला था| वही पढ़ाई के प्रति उनका लगाव बहुत ज्यादा था| वह हॉस्टल के कमरा नंबर 308 में गए यह वही कमरा था जहां पर सुंदर कालेज के दौरान रहते थे |
आखिर क्यों सुंदर पिचाई का कालेज के दौरान रैगिंग हुआ था ?
सुंदर ने बताया था कि आईआईटी में पढ़ाई के दौरान जब वह फर्स्ट ईयर में थे तब उनकी रैगिंग हो गया था | उन्होंने कहा कि वह साउथ इंडियन थे और कालेज नार्थ इंडिया में मिला था| अत: उनको नार्थ इंडिया भाषा का सही से जानकारी ना था| क्लास के बच्चे एक दूसरे को आपस में बात करते हुए “साला” बोल देते थे | इस शब्द का यूज आप अपने से बड़ों के लिए नहीं कर सकते हैं यह शब्द इक तरह से गाली की श्रेणी में आता है |सुंदर पिचाई को यह बात पता नहीं था |
एक दिन हॉस्टल मेंस में खाना खाने के द्वारा उन्होंने अपने एक सीनियर को बोल दिया कि हट साले पहले मेरे को खाने दे | यह बात उनके सीनियर को बहुत बुरी लग गई और और सीनियर ने उनकी पिटाई कर दी| इस प्रकार से कॉलेज के फर्स्ट ईयर में सुंदर पिचाई की रैगिंग हो गई थी | पिचाई बताते हैं कि उस समय तक उन्हें लगता था कि साला एक अच्छा वर्ड है | जिसकी वजह से सभी बच्चे इस वर्ड को बार-बार बोलते हैं बाद में उन्होंने यह गलती कभी भी रिपीट नहीं की |
सुंदर पिचाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
1.सुंदर पिचाई का असली नाम पिचाई सुंदरराजन है |
2.पिचाई द्वारा किए गए शानदार काम की बदौलत 3 अक्टूबर 2015 को उनको गूगल का सीईओ बना दिया गया 2019 में अल्फाबेट जोकि गूगल कंपनी का है एक पार्ट है उसका भी सीईओ सुंदर पिचाई ही है|
3.कोरोना महामारी में जब हमारा देश पूरी तरह से प्रभावित था पिचाई ने इस सब ₹150करोड़ देकर भारत की मदद की थी कोरोना से बचाव में इसका उपयोग किया गया |
4.ब्लूमबर्ग ने उन्हें “द मोस्ट पावरफुल मैन इन मोबाइल” का नाम दिया।
5.सन 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने सुंदर पिचाई को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने का ऑफर दिया था |
6.पिचाई दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं |
7 पिचाई को क्रिकेट बहुत अधिक पसंद है वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के फैन हैं
8.मोबाइल ऐप बनाने का सर्वप्रथम ख्याल सुंदर पिचाई के दिमाग में आया था | उन्होंने गूगल के सभी प्रोडक्ट के लिए मोबाइल ऐप बनाएं |
9.गूगल से पहले सुंदर पिचाई Mckinsey कंपनी में काम करते थे |
10.पिचाई गूगल फाउंडर लैरी पेज के राइट हैंड है लैरी पेज के साथ पिचाई हर बड़ी मीटिंग में मौजूद होते हैं |
FAQs
Q1.सुंदर पिचाई कौन है?
A. गूगल के सीईओ है |
Q2. सुंदर पिचाई कहां रहते हैं?
A. सुंदर पिचाई का घर अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया में है यह घर बहुत ही बड़ा और आलीशान हैं |
Q3. सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति कितनी है?
A. 1.31 बिलियन डालर है |
Q4. सुंदर पिचाई की उम्र कितनी है?
A. पिचाई की वर्तमान उम्र 50 वर्ष है |
Q5. सुंदर पिचाई की 1 घंटे की कमाई कितनी है?
A.सुंदर पिचाई की घंटे की कमाई 1.60 करोड़ है |
Q6. सुंदर पिचाई किस जाति के हैं ?
A. सुंदर पिचाई का धर्म हिंदू है वह एक तमिल ब्राहमण परिवार से आते हैं |
Q7.गूगल के सीईओ कौन है ?
A. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है |
Q8. गूगल का सीईओ कौन है और कहां का है?
A. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है आपको जानकर खुशी होगी कि वह एक भारतीय है |
Q9.दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला कौन है?
A. अल्फाबेट का सीईओ बनने के बाद सुंदर पिचाई की सैलरी बहुत अधिक हो गई अब वह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं |
Q10. सुंदर पिचाई का पूरा नाम क्या है?
A. सुंदर पिचाई का पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन है।
Read More
एलोन मस्क का जीवनी | Biography of Elon Mask
Nancy Pelosi Taiwan Visit| नैंसी पेलोसी| बायोग्राफी | जीवनी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बायोग्राफी | Jagdeep dhankhar Wiki News
Pingback: राजीव गाँधी जयंती ,जीवन परिचय | Prime Ministers Rajiv Gandhi Baography 2022 - Bharat Darshika